यह ख़बर 15 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एलओसी तनाव : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सुषमा-जेटली को दी जानकारी

खास बातें

  • इस बैठक में भाजपा ने सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ है। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सुषमा स्वराज को फोन कर भारत−पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की जानकारी दी थी।
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली को एलओसी के हालात की जानकारी दी।

इस बैठक में भाजपा ने सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ है। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सुषमा स्वराज को फोन कर भारत−पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री ने फोन पर इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी सुषमा स्वराज को दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि एनओसी पर सीमापार कर पाकिस्तान सैनिकों ने दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी और एक सैनिक का सिर काटकर ले गए।