विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2013

एलओसी तनाव : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सुषमा-जेटली को दी जानकारी

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस बैठक में भाजपा ने सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ है। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सुषमा स्वराज को फोन कर भारत−पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की जानकारी दी थी।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली को एलओसी के हालात की जानकारी दी।

इस बैठक में भाजपा ने सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ है। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सुषमा स्वराज को फोन कर भारत−पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री ने फोन पर इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी सुषमा स्वराज को दी।

गौरतलब है कि एनओसी पर सीमापार कर पाकिस्तान सैनिकों ने दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी और एक सैनिक का सिर काटकर ले गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नियंत्रण रेखा पर तनाव, पीएम, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, शिव शंकर मेनन, Shiv Shankar Menon, PM, Sushma Swaraj, Arun Jaitey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com