देश में पहली बार गायों (Cows) के वैज्ञानिक महत्व पर एक राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (Rashtriya Kamdhenu Commission) ने पूरे देश में 25 फरवरी को गायों पर एक राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कठेरिया ने NDTV से कहा कि हम गायों के वैज्ञानिक महत्व का प्रचार प्रसार करना चाहते हैं और इस दिशा में देशभर में एक राष्ट्रीय परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी.
उन्होंने बताया कि प्राइमरी स्कूल, सेकेंडरी स्कूल, कॉलेज और आम जनता के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित होंगी. परीक्षा 100 नंबर की होगी और एक घंटे तक चलेगी. इसमें ऑब्जेक्टिव मार्किंग की जाएगी और मॉक टेस्ट भी कराया जाएगा.
कठेरिया ने कहा कि हम एक डेमो पेपर भी राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे. सिलेबस की जानकारी भी राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की वेबसाइट पर सभी के लिए उपलब्ध होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं