विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2013

दो दिन के बिहार दौरे के लिए पटना पहुंचे नरेंद्र मोदी

दो दिन के बिहार दौरे के लिए पटना पहुंचे नरेंद्र मोदी
पटना:

गुजरात के मुख्यमंत्री दो दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं। आज वह पिछले रविवार को पटना की रैली में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलेंगे। बिहार बीजेपी इस मुद्दे पर सांत्वना यात्रा कर रही है।

धमाके के एक हफ्ते बाद ही नरेंद्र मोदी की दोबारा पटना यात्रा को देखते हुए हर तरफ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

पुलिस ने मोदी की यात्रा के रूट और बैठक वाली जगहों की कड़ी जांच की। बैठकों में आने वाले लोगों पर पुलिस की नज़र होगी।

गुजरात पुलिस बल, एनएसजीआईबी और राज्य पुलिस सुरक्षा पर नज़र रखेंगे। मोदी का सुरक्षा घेरा और कड़ा किया जाएगा।

इस बीच, पटना धमाके में मारे गए लोगों को लेकर निकाली गई बीजेपी की अस्थि कलश यात्रा पर भी सवाल उठने लगे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आरोप है कि बीजेपी माहौल को बिगाड़ने में लगी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, Narendra Modi, Narendra Modi In Bihar, Narendra Modi In Bihar Again