विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2012

नागपुर में दो छात्राओं की हुई रैगिंग

नागपुर: नागपुर के सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में दो छात्राओं से रैगिंग का मामला सामने आया है। रैगिंग की शिकार दोनों बहने हैं−जो ठीक से देख नहीं पाती।

दलित छात्राओं के लिए यह हॉस्टल राज्य के समाज कल्याण विभाग का है। लेकिन बताया जा रहा है कि उसने बदनामी के डर से रैगिंग की वारदात को दबाने की कोशिश की।

वारदात की शिकायत पुलिस में दर्ज होने के बाद रैगिंग की ख़बर जैसे ही फैली समाज कल्याण विभाग को तीन आरोपी छात्राओं को हॉस्टल से सस्पेंड करना पड़ा।

हैरानी की बात यह है कि अपने ऊपर कार्रवाई के विरोध में आरोपी छात्राओं ने समाज कल्याण विभाग के दफ़्तर पर हल्ला बोल दिया। हंगामे में अपने साथ उन्होंने बड़ी तादाद में और भी लड़कियों को शामिल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nagpur Ragging Case Registered, Girls Hostel, नागपुर में दो छात्राओं की रैगिंग