कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नबम तुकी ने लगातार दूसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ ली।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) निर्भय शर्मा ने तुकी को राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में अधिकतर नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक, अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मुकुट मिथि, कांग्रेस महासचिव (अरुणाचल के प्रभारी) लुझिनो फलेरियो और सरकार के उच्चाधिकारी मौजूद थे।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए तुकी ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकताएं राज्य के युवकों का विकास, सड़कों और दूरसंचार में सुधार होगा और सभी जारी परियोजनाओं को समय पर कार्यान्वित करना होगा।
उन्होंने कहा, 'मेरी सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के विकास पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगी। इसके अलावा कृषि एवं इससे जुड़े क्षेत्रों पर भी ध्यान होगा और विभिन्न पहलुओं के माध्यम से बेरोजगार युवकों को नौकरी मुहैया कराना है।' उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को सुरक्षा देना और कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाना नई सरकार की प्राथमिकताओं में होगी।
वहीं मंत्रिपरिषद के गठन के बारे में उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं