विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2013

भारत में बहुत महफूज और खुश हूं मैं : शाहरुख खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की सुरक्षा के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुई तकरार के बीच इस अभिनेता ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि उनके एक आलेख की बातों ने एक अनचाहा मोड़ ले लिया और उन्हें अब अपनी देशभक्ति साबित करनी पड़ रही है।

अपने विवादित बयान पर सफाई देते हुए काफी भावुक नजर आ रहे शाहरुख ने कहा, ‘मुझे तो इस विवाद का आधार ही समझ नहीं आ रहा।’

गौरतलब है कि शाहरुख ने बीते दिनों एक साप्ताहिक अंग्रेजी पत्रिका में आलेख लिखा था जिस पर काफी विवाद पैदा हो गया।

पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने इस मामले में दखलंदाजी करते हुए कहा था कि भारत को शाहरुख की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए। मलिक के इस बयान पर भारत की सरकार के साथ-साथ राजनीतिक तबके ने यह कहते हुए कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की कि बेहतर होगा कि पाकिस्तान अपने नागरिकों की सुरक्षा की ज्यादा फिक्र करे।

शाहरुख ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग बिना पढ़े ही उनके आलेख पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता ने आलेख में लिखा था कि वह कभी-कभी ऐसे राजनेताओं का निशाना बन जाते हैं जो उन्हें गलत और देशद्रोही भारतीय मुसलमानों का प्रतीक बनाने लगते हैं।

मलिक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख ने कहा, ‘मैं बिन मांगे ही सलाह देने वाले उन सभी लोगों से यह कहना चाहूंगा कि हम भारत में बहुत महफूज और खुश हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com