विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2014

मुसलमान नहीं हैं कश्मीरी पंडितों की वापसी के विरुद्ध : हुर्रियत

श्रीनगर:

हुर्रियत कांफ्रेंस ने रविवार को कहा कि मुसलमान कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के विरुद्ध नहीं है, लेकिन उसने उनके लिए अलग शहर बसाने को लेकर ऐतराज जताया।

हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने एक बयान में कहा, 'कश्मीरी मुसलमानों में कोई भी कश्मीरी पंडितों की वापसी का विरोध नहीं कर रहा है, लेकिन उनके लिए अलग शहर बसाकर सरकार वाकई सदियों पुराने हमारे भाईचारे को नुकसान, हमारे समाज को बांटने और हमारे आजादी के संघर्ष को सांप्रदायिक रंग देने का काम कर रही है।'

उन्होंने कहा, 'हम हर स्तर और हर भव तरीके से उसका विरोध करेंगे।' उन्होंने दावा किया कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हाल ही में दिल्ली बुलाया गया था और उनसे कश्मीरी पंडितों के लिए तीन अलग शहर बसाने के लिए कश्मीर में 16800 कनाल जमीन की पहचान करने को कहा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुर्रियत कांफ्रेंस, मुसलमान, कश्मीरी पंडित, Hurriyat Conference, Kashmiri Muslims, Kashmiri Pundits
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com