विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2012

मुंबई : रेलवे का दावा, कल दौड़ेंगी 85% लोकल ट्रेनें

मुंबई: मुंबई में लोकल ट्रेन में सफर करने वालों को बुधवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात कुर्ला−विद्या विहार के बीच सिग्नल पैनल में आग लगने से इस रूट पर ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। मुंबई के सेंट्रल लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है।

मंगलवार को शाम को रेलवे की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि बुधवार को कम से कम 85 फीसद लोकल ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से किया जाएगा। सिग्नल सिस्टम में आई खराबी को काफी हद तक दुरुस्त कर लिया गया है।

गौरतलब है कि सोमवार को आग पर रात साढ़े बारह बजे काबू पा लिया गया था। रेल प्रशासन इस हादसे की जांच कर रहा है। सिग्नल खराब होने की वजह से कुर्ला−विद्या विहार रूट पर मैनुअल पायलटिंग के जरिए ट्रेनों का चलाया जा रहा है जिसकी वजह से ट्रेनें करीब 45 मिनट देरी से चली सिग्नल खराब होने की वजह से कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द की गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delay In Mumbai Train, Mumbai Local Trains, Mumbai Train Affected, मुंबई में देरी से चलेंगे लोकल ट्रेनें, मुंबई की लोकल ट्रेन, मुंबई में आग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com