विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2011

मुंबई में पानी की किल्लत के आसार

मुंबई: दक्षिण और पूर्वी मुंबई के लोगों को मंगलवार से चौबीस घंटे तक पानी में कटौती झेलनी पड़ सकती है। ऐसा पाइपलाइन बिछाने के काम के चलते किया जा रहा है। मुलुंड−गोरेगांव लिंक रोड जंक्शन की पाइपलाइन को अमर महल चेंबूर तक बढ़ाने का काम चल रहा है। इसके चलते नेवल डॉकयार्ड, डीमेलो रोड, एआर स्ट्रीट, लोकमान्य तिलक रोड, भायखला, परेल, माटुंगा इलाकों में पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, पानी, कमी, सप्लाई, Mumbai, Water, Problem