यह ख़बर 19 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई में लोकल ट्रेन से गिरकर 3 यात्रियों की मौत

खास बातें

  • मुंबई के पास मुलुंड में लोकल ट्रेन में सफर कर रहे तीन यात्रियों की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई है। दोनों यात्री सिग्नल के खंभे से टकराने के बाद गिर पड़े।
मुंबई:

मुंबई में लोकल ट्रेन में सफर कर रहे दो यात्रियों की मौत हो गई है। ट्रेन के दरवाजे पर खड़े ये दोनों यात्री खंभे से टकराने के बाद नीचे गिर पड़े, जिसके बाद इनकी मौत हो गई। यह हादसा मुलुंड के पास हुआ। वहीं अलग−अलग जगहों पर हुए लोकल ट्रेन हादसों में एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। घाटकोपर में चार लोग और विकरौली में तीन लोगों के घायल होने की खबर है।

बताया जा रहा है कि ये हादसे लोकल ट्रेनों में हो रही अतिरिक्त भीड़ की वजह से हो रहे हैं। दरअसल बुधवार को सिग्नल खराब होने से सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें कम और देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से लोकल ट्रेनों में काफी भीड़ उमड़ रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेंट्रल रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 15 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को पांच हजार रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को पांच सौ रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।