मुंबई में लगातार बारिश ने आम-जनजीवन को खासा प्रभावित किया है. मुंबई के निचले इलाकों में रहने वाले लोग जलजमाव की भारी समस्या से जूझ रहे हैं. मायानगरी में कल शनिवार की पूरी रात तेज बारिश होती रही. जिसके चलते कई निचले इलाको में पानी भर गया है. मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा, ट्रैक पर पानी भरे होने के कारण आज स्थगित कर दी गई है. Cstm से वाशी हार्बर औऱ Cstm से ठाणे मध्य रेलवे दोनों लाइनें बंद करनी पड़ी है. दादर हिंदमाता, सायन, किंग सर्कल, चुना भट्टी, कुर्ला, चेंबूर, अंधेरी, मालाड के सभी निचले इलाकों में पानी भर गया है.
Maharashtra: Rainwater entered houses in Hanuman Nagar, Kandivali East area of Mumbai pic.twitter.com/ZidyzxM0ty
— ANI (@ANI) July 17, 2021
राहत की बात है कि देर रात तक होती रही बारिश दिन निकलते ही रुक गई. लेकिन सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर 3.05 मीटर की हाई टाइड के अनुमानों के चलते बारिश बंद होने के बाद भी पानी निकासी के दरवाजे बंद रखने पड़े हैं. हाई टाइड खत्म होने के बाद ही पानी की निकासी के लिए दरवाजे खोले जाएंगे.
#WATCH | Maharashtra: Rainwater entered Mumbai's Borivali east area following a heavy downpour this morning pic.twitter.com/7295IL0K5K
— ANI (@ANI) July 18, 2021
मुंबई को बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मुंबई में रात में ही कांजुरमार्ग में 227 एमएम बारिश हुई तो दूसरे कई इलाकों के 150 से 180 एमएम बारिश दर्ज की गई.
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश.. ?
राम मंदिर: 260.7 MM
मीरा रोड: 236.5 MM
महालक्ष्मी: 205.5 MM
भयंदर: 213.5 MM
जुहू हवाई अड्डा: 193.5 MM
कोलाबा: 196.8 MM
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं