विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2011

मुंबई के बांद्रा कुर्ला इलाके में भीषण आग

मुंबई: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के पास झुग्गियों में जबर्दस्त आग लग गई है। आग बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। इसके अलावा घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन एंबुलेंस भी मौके पर हैं। आग के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर जाम भी लग गया है। हादसे में घायल दो लोगों को भाभा अस्पताल पहुंचाया गया है मौके पर पांच एंबुलेंस भेजी गई हैं। आग की भीषण स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि इसपर काबू पाने में वक्त लगेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, बांद्रा, कुर्ला, आग