विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2022

मुंबई में कोरोना वायरस के 20,318 नए मामले, महाराष्ट्र में 41 हजार से ज्यादा मरीज मिले

मुंबई में कोविड से संक्रमित 1,257 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और उनमें से 108 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं

मुंबई में कोरोना वायरस के 20,318 नए मामले, महाराष्ट्र में 41 हजार से ज्यादा मरीज मिले
महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना के केस बढ़ रहे ( प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई:

Mumbai Coronavirus Update: मुंबई में शनिवार को समाप्त पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,318 नए मामले दर्ज किए गए. यह आंकड़ा कल के 20,971 से थोड़ा कम है. शहर में शनिवार को कोविड से संबंधित पांच मौतें दर्ज की गईं. आज आए कुल मामलों में से 82 प्रतिशत मामले बिना लक्षण के हैं. यह कल के 84 प्रतिशत से आंशिक कम हैं.वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं और 13 मरीजों की मौत हुई है. 

मुंबई में कोविड से संक्रमित 1,257 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और उनमें से 108 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.शुक्रवार को देश की आर्थिक राजधानी में कोविड ​​-19 के 20,971 नए मामले सामने आए थे और छह मौतें दर्ज की गई थीं.राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को जालना में कहा कि महाराष्ट्र में कोविड ​​-19 के मामलों में वृद्धि के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने वाले कम हैं और मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता भी कम पड़ रही है.

राजेश टोपे ने कहा कि राज्य टास्क फोर्स और स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कोविड ​-19 स्थिति का अपना आकलन दिया था. वे प्रतिबंधों की सीमा आदि पर फैसला करेंगे.

मुंबई ने अब तक केवल कुछ प्रतिबंध लगाए हैं जैसे रात में पांच या अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध और शहर में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करना. उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर से पॉजिटिविटी रेट में काफी वृद्धि हुई है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 नए मामले सामने आए और 13 रोगियों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 68,75,656 जबकि मृतकों की संख्या 1,41, 627 हो गई। महाराष्ट्र में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 1,73,238 है. शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 40,925 मामले सामने आए थे और 20 रोगियों की मौत हुई थी.

महाराष्ट्र में शनिवार को लगभग 1,95,844 जांच की गईं. अब तक कुल 7,03,42,173 जांच की जा चुकी हैं. 9,671 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 65,57,081 हो गई। संक्रमण से उबरने की दर 95.37 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.05 फीसद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com