फाइल फोटो
मुंबई:
पड़ोस के रायगढ़ जिले में हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग के दौरान घायल हुई सह- पायलट की 17 दिन बाद मौत हो गयी.
तटरक्षक के चेतक हेलीकॉप्टर की सह- पायलट सहायक कमांडेंट कैप्टन पेनी चौधरी 10 मार्च को रायगढ़ के मुरूड में हादसे की शिकार हो गई थीं. सिर में लगी चोट की सर्जरी के बाद से वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थीं.
उन्हें दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित नौसैनिक अस्पताल आईएनएचएस अश्विनी में भर्ती कराया गया था.
तटरक्षक पीआरओ( पश्चिम) कमांडेंट अविनंदन मित्रा ने कहा, ‘‘ उनकी मंगलवार रात मृत्यु हो गयी.’’
हेलीकॉप्टर के रोटोर से सिर में चोट लगने के कारण कैप्टन चौधरी को इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी.
तटरक्षक के चेतक हेलीकॉप्टर की सह- पायलट सहायक कमांडेंट कैप्टन पेनी चौधरी 10 मार्च को रायगढ़ के मुरूड में हादसे की शिकार हो गई थीं. सिर में लगी चोट की सर्जरी के बाद से वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थीं.
उन्हें दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित नौसैनिक अस्पताल आईएनएचएस अश्विनी में भर्ती कराया गया था.
तटरक्षक पीआरओ( पश्चिम) कमांडेंट अविनंदन मित्रा ने कहा, ‘‘ उनकी मंगलवार रात मृत्यु हो गयी.’’
हेलीकॉप्टर के रोटोर से सिर में चोट लगने के कारण कैप्टन चौधरी को इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं