विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2015

मुलायम सिंह यादव ने कहा, संविधान में बार-बार संशोधन एक 'साजिश'

मुलायम सिंह यादव ने कहा, संविधान में बार-बार संशोधन एक 'साजिश'
मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने संविधान में बार-बार किए जा रहे संशोधनों को एक ‘साजिश’ बताते हुए आज सरकार से यह स्पष्टीकरण देने की मांग की कि क्या वह आरक्षण के मामले में संविधान की समीक्षा करेगी जैसा कि आरएसएस प्रमुख ने मांग की है। उन्होंने यह संकल्प भी करने को कहा कि भविष्य में संविधान कोई संशोधन नहीं किया जायेगा।

मुलायम की मांग
लोकसभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती वर्ष के अवसर पर लोकसभा में शुरू हुई विशेष चर्चा में हिस्सा लेते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने कहा है कि आरक्षण समाप्त नहीं होगा, लेकिन आरक्षण की समीक्षा या उस पर पुनर्विचार के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं की है।

उन्होंने कहा, क्या संविधान की समीक्षा होगी। आरक्षण की समीक्षा होगी। यह आरएसएस के एजेंडे में है, इसलिए प्रधानमंत्री को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।

सुविधा और लाभ के लिए संशोधन ठीक नहीं
सपा नेता ने कहा कि भारतीय संविधान में जितने अधिक संशोधन हुए है, दुनिया के किसी देश में इतने संशोधन नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, अपनी सुविधा और लाभ के लिए संशोधन करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, संविधान को बदलने की साजिश से हम सहमत नहीं है। यह संशोधन क्यों किये गए। क्या.. डॉ. अंबेडकर, जवाहर लाल नेहरू, राजेन्द्र बाबू से ज्यादा काबिल हैं लोग। पूर्व रक्षा मंत्री ने सरकार से आश्वासन मांगा कि अब संविधान में अनावश्यक संशोधन न हो, बार-बार इसे बदलने की साजिश नहीं हो। मैं इसकी निंदा करता हूं। अब यह संकल्प लेना चाहिए कि अब संशोधन नहीं करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुलायम सिंह यादव, संविधान में संशोधन, Mulayam Singh Yadav, Constitution, Parliament, Winter Session