विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2019

प्याज की बढ़ती कीमतों से निकले आंसू, अब तुर्की से होगा 11 हजार टन प्याज का आयात

मिस्र से 6,090 टन प्याज इस महीने के दूसरे सप्ताह में मुंबई के जवाहर नेहरू पोर्ट टर्मिनल पर पहुंच सकता है. प्याज के भाव पर नियंत्रण के लिए गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में मंत्रियों का एक समूह बनाया गया है.

प्याज की बढ़ती कीमतों से निकले आंसू, अब तुर्की से होगा 11 हजार टन प्याज का आयात
सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने तुर्की से 11 हजार टन प्याज आयात करने का ठेका दिया है.
नई दिल्ली:

सरकारी कंपनी एमएमटीसी (MTMC) ने प्याज (Onions) की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के प्रयासों के तहत तुर्की (Turkey) से 11 हजार टन प्याज आयात करने का नया ठेका दिया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. यह एमएमटीसी द्वारा प्याज के आयात के लिए दिया गया दूसरा ठेका है. कंपनी पहले ही मिस्र से 6,090 टन प्याज का आयात का ऑर्डर दे चुकी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने 1.2 लाख टन प्याज आयात करने की मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ें: जान जोखिम में डालकर सस्ती प्याज बांट रहे बिस्कोमान के अधिकारी!

देश के विभिन्न हिस्सों में प्याज की खुदरा कीमतें 75 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाने के बाद इसकी आपूर्ति बढाने के उद्येश्य से सरकार ने इसके आयात सहित कई कदम उठाए हैं. प्याज निर्यात पर रोक लगाई जा चुकी है तथा थोक और खुदरा विक्रेताओं के लिए प्याज के भंडार की अधिकतम सीमा तय कर दी गयी है. 

सूत्रों के अनुसार, एमएमटीसी ने तुर्की से 11 हजार टन प्याज मंगाने का करार किया है. इसके तहत अगले साल जनवरी से प्याज की खेप मिलने की शुरुआत की उम्मीद है. मिस्र से 6,090 टन प्याज इस महीने के दूसरे सप्ताह में मुंबई के जवाहर नेहरू पोर्ट टर्मिनल पर पहुंच सकता है. प्याज के भाव पर नियंत्रण के लिए गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में मंत्रियों का एक समूह बनाया गया है. इसमें वित्त मंत्री, उपभोक्ता मामलों के मंत्री, कृषि मंत्री और सड़क परिवहन मंत्री भी रखे गए हैं. 

Video: ज्वैलरी शॉप पर प्याज खरीदने के लिए मिल रहा है लोन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: