विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

मध्‍य प्रदेश की स्कूली किताब में परवेज मुशर्रफ महापुरुष!

मध्‍य प्रदेश की स्कूली किताब में परवेज मुशर्रफ महापुरुष!
परवेज मुशर्रफ की फाइल फोटो
जबलपुर: मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों की तीसरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाई जा रही किताब में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को महापुरुषों के तौर पर पढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

जबलपुर के एक निजी विद्यालय की तीसरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाई जाने वाली नैतिक शिक्षा और योग की किताब के एक अध्ययन में 'महापुरुषों को पहचानने' के लिए छह लोगों की तस्वीरें हैं, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ की तस्वीर है। इस बात पर जबलपुर के अधिवक्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.पी. पाराशर ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया है कि उनके पास शिकायत आई है, इस शिकायत की जांच की जाएगी। शिकायत में तीसरी कक्षा के बच्चों को विवादित व्यक्ति को महापुरुष के तौर पर पढ़ाए जाने का जिक्र है।

वहीं राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने भोपाल में कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह किताब एक निजी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है। राज्य के सरकारी विद्यालयों में पाठ्यपुस्तक निगम की पुस्तकें पढ़ाई जाती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परवेज मुशर्रफ, पूर्व पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति, मध्‍य प्रदेश, महापुरुष, Parvez Musharraf, Madhya Pradesh, Great Personality, MP School Book, Pervez Musharraf As A Great Personality
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com