विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2021

VIDEO: 'जिंदगी में परेशानी सुख का आनंद देती है', 100 रुपये पेट्रोल की कीमत पर बोले MP के मंत्री

छतरपुर में शनिवार को पत्रकारों के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा, "जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद भी देती है. जब तक एक भी परेशानी नहीं आए तो सुख का आनंद भी नहीं आता है."

VIDEO: 'जिंदगी में परेशानी सुख का आनंद देती है', 100 रुपये पेट्रोल की कीमत पर बोले MP के मंत्री
महंगाई के सवाल पर MP के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा दार्शनिक अंदाज में नजर आए.
भोपाल:

देशभर के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 के आंकड़े को पार कर चुका है, जबकि डीजल की कीमतें शतक के करीब पहुंच चुकी हैं लेकिन महंगाई पर सवाल पूछे जाने पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा (Om Prakash Saklecha) दार्शनिक अंदाज में जवाब देते नजर आए.

छतरपुर में शनिवार को पत्रकारों के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा, "जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद भी देती है. जब तक एक भी परेशानी नहीं आए तो सुख का आनंद भी नहीं आता है."

ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री बनने पर कांग्रेस नेता ने मध्य प्रदेश के एक मंत्री को भेजा बरनॉल, जानें पूरा मामला

पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में लगातार बढ़ोतरी पर आज रविवार को ब्रेक लगा है. तेल कंपनियों ने आज रविवार यानी 11 जुलाई को तेल के दामों कोई बढ़ोतरी नहीं की है. कल पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 100.91 रुपये और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर ही है.

वहीं, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 106.92 रुपये जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 97.46 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम क्रमश: 101.67 रुपये और 94.39 रुपये प्रति लीटर हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com