
पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोनावायरस संक्रमण के आए दिन चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. भारत में जहां इस संक्रमण के लगातार बढ़ते केस चिंता का विषय बने हुए हैं, वहीं अब मौत के आंकड़े ने भी धड़कन तेज कर दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर जारी आंकडों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावारस से एक दिन में सबसे ज्यादा मौत के मामले भारत में दर्ज किए गए हैं. ये बात आपको हैरान जरूर करेगी लेकिन यह सच है. मंगलवा यानि 11 अगस्त को पूरी दुनिया में यदि किसी देश में कोरोना के चलते के लोगों की मौत हुई है तो उस फेहरिस्त में भारत का नाम सबसे ऊपर आया है. 11 अगस्त को भारत में 871 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जबकि अमेरिका जहां अभी तक कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं वहां मंगलवार को कोरोना से मौत के 558 केस सामने आए. जबकि ब्राजील में यह आंकड़ा 572 दर्ज किया गया. 11 अगस्त को भारत में कोरोना के एक बार फिर सबसे अधिक मामले सामने आए. मंगलवार (11 अगस्त) भारत में कोरोना के 53 हजार 601 केस मिले, वहीं अमेरिका में 47 हजार 964 और ब्राजील में 23 हजार 010 मामले सामने आए.
WHO के आंकड़ों के मुताबिक 4 से लेकर 11 अगस्त तक भारत में दुनिया के बाकी देशों से सबसे ज़्यादा नए मामले आए. 8 दिनों से लगातार दुनिया में सबसे ज़्यादा नए मामले भारत में रिपोर्ट हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं