
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मौसम विभाग ने दिल्ली सहित 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की
केरल सहित पांच राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
कई राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार
विभाग ने मानसून की मौजूदा गतिविधि को देखते हुए मंगलवार को जारी पूर्वानुमान में ओडिशा, तटीय कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर बुधवार को मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. इसके अलावा असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण एवं गोवा, मध्य महाराष्ट्र एवं विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 18 की मौत, शिमला में टूटा 117 सालों का रिकॉर्ड, जानें- अपने राज्य के मौसम का हाल
विभाग ने मानसून संबंधी गतिविधियों को देखते हुए मध्य अरब सागर, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के तटीय इलाकों में मौसम बेहद खराब रहने की आशंका जताई है. इसके मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
VIDEO : केरल में बाढ़ का कहर
(इनपुट भाषा से)