विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से तेज़ बारिश, बना रहेगा मॉनसून का असर

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से तेज़ बारिश, बना रहेगा मॉनसून का असर
नई दिल्‍ली: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से तेज़ बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया है, लेकिन राहत की बात ये है कि आज रविवार होने की वजह से सड़कों पर गाड़ियों का क़ाफ़ीला कम दिखाई दे रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून का असर बना रहेगा और बारिश होती रहेगी। सबसे ज्‍यादा बरसात दक्षिण दिल्ली में हुई। यहां कई जगह सड़कों पर भारी जल भराव की स्थिति देखी गई।

मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि सुबह 8.30 बजे तक 30.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 8.30 बजे वातावरण में 98 फीसदी आद्रता थी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "दिन में आसमान में बदल छाए रहेंगे। राजधानी के कई इलाकों में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।"

राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.3 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली-एनसीआर, तेज बारिश, मौसम विभाग, जलभराव, मॉनसून बारिश, Delhi NCR, Heavy Rain, Indian Meterological Department, Waterlogging In Delhi, Monsoon 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com