विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2016

गोवा : हत्या से पहले आरोपी ने परफ्यूम विशेषज्ञ मोनिका घुरदे का यौन उत्पीड़न किया

गोवा : हत्या से पहले आरोपी ने परफ्यूम विशेषज्ञ मोनिका घुरदे का यौन उत्पीड़न किया
पणजी: गोवा में परफ्यूम विशेषज्ञ मोनिका घुरदे की हत्या के आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले मोनिका के आने-जाने की पूरी टोह ली. उसने हत्या करने से पहले महिला का यौन उत्पीड़न भी किया.

पुलिस के अनुसार, राजकुमार सिंह ने स्वीकार किया कि उसने मोनिका को उनके अपार्टमेंट के भीतर बेड से बांधा और फिर उनको पॉर्न फिल्म का वीडियो देखने के लिए मजबूर किया.

पंजाब के रहने वाले 21 वर्षीय सिंह को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर बीती रात गोवा लाया गया.

पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया, 'आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उन्होंने आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया'. पिछले दिनों मोनिका अपने फ्लैट में मृत पाई गईं थी. पुलिस ने उनके कथित हत्यारे का पता लगाया और बेंगलुरु के एक होटल से गिरफ्तार किया. वह महिला के एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ा. उसने महिला को यातना देने के दौरान उससे कार्ड के पिन मालूम कर लिए थे'.

आरोपी सुरक्षा गार्ड था और उस परिसर में काम कर चुका था, जहां घुरदे रहती थी. गार्ड की नौकरी के साथ ही वह मोनिका सहित उस परिसर में रहने वाले कुछ परिवारों की गाड़ियां साफ करने का काम भी करता था, लेकिन इसी वर्ष जुलाई में मोनिका ने उस पर छाता चुराने का आरोप लगाते हुए उसे नौकरी से निकलवा दिया. उसे काम पर लगाने वाली एजेंसी ने उसका दो माह का वेतन भी रोक लिया. उसने कई जगहों पर नौकरी करने का प्रयास किया, लेकिन उसे कहीं नौकरी नहीं मिल पाई और वह मोनिका को सबक सिखाने के इरादे से यहां वापस चला आया.

पुलिस उप महानिरीक्षक विमल गुप्ता ने कहा, 'आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है. उसने जांच अधिकारी को बताया कि वह इमारत की छत पर दो दिनों रहा और मोनिका के आने-जाने की पूरी गतिविधि की टोह ली. इसके बाद पांच अक्तूबर की शाम वह मोनिका के फ्लैट में जबरन दाखिल हो गया'. सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पूरी रात मोनिका को यातना देता रहा और फिर उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, मोनिका घुरदे, परफ्यूम विशेषज्ञ, यौन उत्पीड़न, Goa, Monika Ghurde, Monika Ghurde Murder, Perfumer Goa Murder, Sexually Assault
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com