विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2013

तरनतारन में पुलिस की दरिंदगी, महिला को सरेआम पीटा, चार जवान सस्पेंड

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाब के तरनतारन में एक ट्रक ड्राइवर की छेड़छाड़ की शिकार महिला को पंजाब पुलिस ने जमकर पीटा। यही नहीं, पुलिस वालों ने महिला के परिवार वालों के साथ भी बुरा सलूक किया। एनडीटीवी की खबर के बाद चार जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है।
पंजाब/तरनतारन: पंजाब के तरनतारन जिले में आज एक महिला के साथ पुलिस ने सड़क पर जो बर्ताव किया, वह पंजाब पुलिस पर कई सवाल खड़े करता है।

दरअसल, महिला के साथ एक ट्रक ड्राइवर ने छेड़छाड़ की थी। महिला ने अपने परिवारवालों को इसकी जानकारी दी और परिवार वाले वहां पहुंचकर ट्रक ड्राइवर के साथ जिरह कर रहे थे, तभी पुलिस ने ट्रक ड्राइवर का साथ देते हुए पीड़ित महिला को ही पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं, उसके पुलिस ने उसके परिवार के साथ भी बुरा सलूक किया।

आखिरकार जान बचाने के लिए इस महिला को वहां से भागना पड़ा। पीड़ित महिला और उसके परिवार के मुताबिक, पुलिसवालों ने उन्हें पीटने के अलावा भद्दी गालियां भी दीं।

एनडीटीवी की खबर के बाद चार जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब पुलिस, महिला को पीटा, महिला से छेड़छाड़, Punjab Police, Police Beatan Up Women, Eve Teasing In Punjab