विज्ञापन
This Article is From May 21, 2015

वी.के. सिंह बोले, पीएम मोदी के चीन दौरे से बना सकारात्मक माहौल

वी.के. सिंह बोले, पीएम मोदी के चीन दौरे से बना सकारात्मक माहौल
नई दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे से भविष्य में भारत-चीन संबंध के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करने में मदद मिली है।

वीके सिंह ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा, 'इस सकारात्मक माहौल से सीमा विवादों के समाधान में भी मदद मिलेगी।' उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न प्रधानमंत्री के चीन दौरे के कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

सिंह ने कहा, 'कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। भविष्य के बारे में चर्चाएं की गई हैं। एक दोस्ताना माहौल तैयार हुआ है।' उन्होंने कहा कि चीन भी भारत की तरह ही आतंकवाद के खतरे का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि चीन निश्चित रूप से भविष्य में भारत का साथ देगा।'

वी.के. सिंह कहा, 'प्रधानमंत्री जिस उद्देश्य से वहां गए थे, वह पूरा हुआ।' पाकिस्तान के मुद्दे पर सिंह ने कहा, 'भारत स्पष्ट रूप से यह कह चुका है कि आतंकवाद किसी राष्ट्र की नीति नहीं हो सकती। हमें आशा है कि उनके लिए संकेत साफ हैं।'

विदेश नीति के क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में उन्होंने कहा, 'सरकार के एक साल के कार्यकाल के दौरान भारत को लेकर लोगों में विश्वास पैदा हुआ है।' उन्होंने कहा, 'हम एक व्यवस्थात्मक बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। यह होमियोपैथिक उपचार के जैसा है, जहां हम किसी बीमारी को जड़ से खत्म की कोशिश करते हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जनरल वी.के. सिंह, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, चीन, Narendra Modi, China, VK Singh