आज का दिन यानि 16 दिसंबर देशभर में विजय दिवस (Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है. आज से ठीक 50 साल पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने सरेंडर कर दिया था. इसके बाद बांग्लादेश की आजादी का मार्ग प्रशस्त हुआ. तब से, भारतीय सैनिकों के शौर्य को याद करने के लिए 16 दिसंबर को 'विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है.
वहीं इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि बांग्लादेश की आजादी की आज 50वीं वर्षगांठ है. इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश को पाकिस्तान की गुलामी से आजादी दिलाई, इसलिए आज बांग्लादेश खुश है. इस काम में इंदिरा गांधी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. लेकिन आज इंदिरा गांधी को भुलाने की सरकार कोशिश कर रही है.
16th Dec 2021 marks the Golden Jubilee of the Indian Armed Forces victory over Pakistan in #LiberationWar1971.
— Leader of Opposition, Rajya Sabha (@LoPIndia) December 16, 2021
Let us salute the courage & fortitude displayed by our Bravehearts.
Under the leadership of Smt. Indira Gandhi, geography of Asia changed and Bangladesh was created.
'क्रिमिनल हैं मंत्री (अजय मिश्रा), उन्हें हटाएं' : लखीमपुर कांड को लेकर संसद में विपक्ष का प्रदर्शन
उन्होंने ट्वीट किया, 'इंदिरा गांधी ने 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बनाया और बांग्लादेश को आजादी दिलाई. इतना बड़ा काम किया, लेकिन सरकार उनकी उपलब्धि का नाम नहीं लेती है. पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत की स्वर्ण जयंती है. आइए हम अपने वीरों के साहस और धैर्य को सलाम करें. गांधी के नेतृत्व में एशिया का भूगोल बदला और बांग्लादेश का निर्माण हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं