विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2013

कराची में मोबाइल फोन सेवा बहाल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पत्तन शहर, कराची में सुरक्षा कारणों से सोमवार सुबह अनिश्चित काल के लिए मोबाइल फोन सेवा पर लगाई गई रोक करीब 10 घंटे बाद उठा ली गई।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक के निर्देश पर अमल करते हुए पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने सभी सेलफोन कम्पनियों को रोक हटाने सम्बंधी सूचना भेज दी।

कराची में मोबाइल फोन सेवा पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दी गई थी, जबकि सोमवार सुबह ही लाहौर में फोन सेवाओं पर लगी रोक हटा ली गई थी।

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक मोबाइल फोन सेवा पर कराची में सोमवार सुबह दो बजे अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कराची, मोबाइल फोन सेवा बहाल, Mobile Phone Services, Karachi