नरेंद्र मोदी ने 'मित्रों' शब्द की जगह दोस्तों शब्द का इस्तेमाल किया
पीएम नरेंद्र मोदी अपने भाषण में अक्सर 'मित्रों' शब्द का इस्तेमाल करते हैं. आज के उनके बहुप्रतीक्षित राष्ट्र के नाम संदेश में भी यही अपेक्षा थी कि वह कम से कम इस शब्द का इस्तेमाल तो करेंगे ही. संभवतया इसीलिए 'मित्रों' शब्द दिन भर ट्विटर पर ट्रेंड भी करता रहा. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश में इस शब्द का एक बार ही इस्तेमाल नहीं किया गया. यानी पीएम मोदी ने आज इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. उसकी जगह पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 'दोस्तों' शब्द का इस्तेमाल किया.
संभवतया इसीलिए जैसे-जैसे उनका भाषण बढ़ता गया, ट्विटर पर भी ट्वीट शुरू हो गए कि पीएम के भाषण में वह खास शब्द नहीं हैं. कई लोगों ने तो मजाकिया अंदाज में ट्वीट भी किया कि पीएम ने चूंकि आज 'मित्रों' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, इसलिए उनको निराशा हुई.
उल्लेखनीय है कि 45 मिनट के भाषण में आज प्रधानमंत्री ने अपने नोटबंदी के फैसले पर लोगों के त्याग और धैर्य की सराहना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और काले धन पर शुरू की गई मुहिम खत्म नहीं होगी.
संभवतया इसीलिए जैसे-जैसे उनका भाषण बढ़ता गया, ट्विटर पर भी ट्वीट शुरू हो गए कि पीएम के भाषण में वह खास शब्द नहीं हैं. कई लोगों ने तो मजाकिया अंदाज में ट्वीट भी किया कि पीएम ने चूंकि आज 'मित्रों' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, इसलिए उनको निराशा हुई.
Don't tell me, he is replacing #Mitron with Doston! First he took away our notes now he is taking away our beloved Mitron! #ModiSpeech
— Amar Thakur (@amarthakur) December 31, 2016
#ModiSpeech I think some Aamir Khan character has changed the content ...1st proof ...mitron changed to doston ...I want mitron !!😆
— Desh Bhakth (@akshayasobhana) December 31, 2016
उल्लेखनीय है कि 45 मिनट के भाषण में आज प्रधानमंत्री ने अपने नोटबंदी के फैसले पर लोगों के त्याग और धैर्य की सराहना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और काले धन पर शुरू की गई मुहिम खत्म नहीं होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं