आसाराम मामले में गुमशुदा पीड़ित लड़की रविवार को सूरत पुलिस के सामने पेश हुई। इस महिला ने पिछले साल आरोप लगाया था कि आसाराम ने 1997 से लेकर 2006 के दौरान उसका कई बार यौन शोषण किया था।
इस महिला को पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी, लेकिन इसी माह 14 तारीख को वह उसे दिए गए पुलिस गार्ड को साथ न आने को कहकर यह बहाना करके सूरत से गई थी कि उसे किसी शादी में जाना है।
जब वह चार दिन तक नहीं आई, तो पुलिस ने खुद ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। इस दौरान इस महिला ने गांधीनगर कोर्ट में एक अर्जी देकर मांग की थी की सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दिया गया अपना बयान वह बदलना चाहती है।
इस बयान में उसने आसाराम द्वारा अपने यौन शोषण की बात कही थी। हालांकि कोर्ट ने उसकी यह याचिका ठुकरा दी। उसके बाद से ही उसकी गुमशुदगी को लेकर काफी अटकलें लग रही थीं। लेकिन शनिवार को वह इंदौर में सामने आई और उसने वहां मीडिया से बातचीत भी की थी।
महिला के सामने आ जाने के बाद उसकी गुमशुदगी को लेकर अटकलें खत्म हो गई हैं, लेकिन अब भी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर वह अपना बयान क्यों बदलना चाहती है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं