प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:
महाराष्ट्र एटीएस ने आइएस जॉइन करने के लिए उकसाने और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में रिज़वान ख़ान नाम के शख़्स को गिरफ़्तार किया है। इस मामले में ये दूसरी गिरफ़्तारी है। इससे पहले ज़ाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का गेस्ट रिलेशन ऑफ़िसर अर्शी कुरैशी भी गिरफ़्तार हो चुका है।
कल्याण के रहने वाला रिज़वान ख़ान केरल से IS में भर्ती होने गए 21 युवकों में से बस्टिन और मेरिन उर्फ़ मरियम की शादी का गवाह है। वैसे उसे भी अर्शी के साथ हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में रिज़वान को छोड़ दिया गया था। लेकिन,धर्म परिवर्तन और शादी के काग़जात पर उसके हस्ताक्षर मिलने पर उसको दुबारा बुलाया गया और पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया।
कल्याण के रहने वाला रिज़वान ख़ान केरल से IS में भर्ती होने गए 21 युवकों में से बस्टिन और मेरिन उर्फ़ मरियम की शादी का गवाह है। वैसे उसे भी अर्शी के साथ हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में रिज़वान को छोड़ दिया गया था। लेकिन,धर्म परिवर्तन और शादी के काग़जात पर उसके हस्ताक्षर मिलने पर उसको दुबारा बुलाया गया और पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं