केंद्र सरकार में राज्य मंत्री निहालचंद मेघवाल को बुधवार को जयपुर की अदालत में पेश होना है। बलात्कार के एक मामले में निहालचंद समेत 16 लोगों पर आरोप लगे थे, लेकिन निचली अदालत ने निहालचंद पर लगे आरोपों को रद्द कर दिया था। अब इस मामले में अपील पर सुनवाई चल रही है।
राजस्थान पुलिस की ओर से पिछली बार कोर्ट को बताया गया था कि मेघवाल अपने घर पर नहीं मिले, गंगानगर पुलिस समन की तामील न कर पाने को लेकर सवालों से घिरी हुई है। दरअसल, राजस्थान पुलिस का कहना है कि वह 'लापता' हैं, लेकिन निहालचंद रविवार को दिल्ली में मौजूद थे। जब उनके सीनियर बीरेंद्र सिंह ने पिछले रविवार को मोदी सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री का पदभार ग्रहण किया, वह उस कार्यक्रम में मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी अपने मंत्री के बचाव में आ गई है। बीजेपी ने कहा कि मेघवाल बेकसूर हैं और उन पर लगे आरोपों की वजह राजनीतिक है।
बलात्कार का यह मामला मेघवाल पर राज्य में कांग्रेस सरकार के दौरान दायर किया गया था। चार बार के सांसद मेघवाल इस वक्त मोदी सरकार में पंचायती राज मंत्रालय में राज्यमंत्री हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं