विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2011

ड्राइवर को गोली मारकर मंत्री की गाड़ी लूटी

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनंत कुमार मिश्रा की कार बदमाशों ने लूट ली। इस हमले में कार के ड्राइवर को गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्र की निजी गाड़ी के ड्राइवर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार देर रात गोली मारकर उससे उनकी गाड़ी लूट ली। लुटेरे घायल ड्राइवर को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस अभी तक मंत्री की गाड़ी नहीं ढूंढ सकी है। कोहना पुलिस स्टेशन के प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्र की निजी गाड़ी इंडीवर (नंबर यूपी 78बीएस 9454) पर सवार होकर उनका ड्राइवर राजेश (30 साल) रात डेढ़ बजे आर्यनगर से कुछ सामान लेकर सिविल लाइन स्थित उनके घर वापस आ रहा था। आर्यनगर चौराहे के पास केपीएम प्लाजा के सामने कुछ बदमाशों ने गाड़ी रोकी और ड्राइवर पर 32 बोर की रिवाल्वर से गोली चलाई, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसके बाद लुटेरे गाड़ी लेकर फरार हो गए। बाद में लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने ड्राइवर को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। गौरतलब है कि मिश्रा का कानपुर के सिविल लाइन इलाके में घर है और वह बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र के रिश्ते में भाई हैं। मिश्रा का परिवार यहीं रहता है। त्रिपाठी ने बताया कि कि शुक्रवार रात मंत्री के घर वालों ने किसी काम से ड्राइवर को आर्यनगर भेजा था। ड्राइवर राजेश घायल अवस्था में हैलट अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों की एक टीम उसका इलाज कर रही है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मंत्री की गाड़ी लूटने की खबर से पुलिस मशीनरी हरकत में आ गई है और अधिकारियों ने रात में ही पूरे शहर की नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी थी। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है, न ही गाड़ी बरामद हो सकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और अधिकारियों की कई टीमें बनाकर जगह जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि गाड़ी और बदमाश जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार लूट, मंत्री, यूपी, अनंत कुमार मिश्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com