रक्षा राज्यमंत्री राव इंदरजीत ने सुखोई में उड़ान भरी

रक्षा राज्यमंत्री राव इंदरजीत ने सुखोई में उड़ान भरी

नई दिल्ली:

रक्षा राज्यमंत्री राव इंदरजीत सिंह ने दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद में हिंडन वायुसेना अड्डे पर वायुसेना के विमान सुखोई एसयू - 30 एमकेआई में उड़ान भरी।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि 65 साल केंद्रीय मंत्री ने हिंडन वायुसेना अड्डे से इस विमान में उड़ान भरी और वह आसमान में करीब 20 मिनट तक रहे। इस दौरान लड़ाकू विमान ने कई करतब भी दिखाए।

रक्षा सूत्रों ने कहा, 'मंत्री पायलटों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करना चाहते थे और जिस प्रकार के परिवेश में वे काम करते हैं, उससे वाकिफ होना चाहते थे। वह इस विमान का प्रदर्शन भी देखना चाहते थे जो हमारा अग्रिम लड़ाकू विमान है।' दिलचस्प बात यह है कि सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने भी आज लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों के मुताबिक मंत्री को जो फीडबैक मिला, उससे वह संतुष्ट हुए।