विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2015

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मिग-21 प्लेन क्रैश

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मिग-21 प्लेन क्रैश
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पहले मीडिया खबरों में बताया गया था कि सेना का कोई हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ।

विमान ने श्रीनगर एयरफील्ड से उड़ान भरी थी। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने पीटीआई को बताया कि वायुसेना का मिग-21 बिसन विमान करीब 10:59 बजे बडगाम जिले के सौबुग इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पायलट विमान से निकलने में कामयाब रहा और उसे सेना के एक हेलिकॉप्टर से घटनास्थल से बाहर निकाल लिया गया। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विमान हादसा, मिग-21 क्रैश, बडगाम, जम्मू-कश्मीर, MIG-21 Crash, Badgam, Jammu-Kashmir