विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2015

सीमा सुरक्षा बल में दो एम आई -17 वी 5 हेलीकॉप्टर शामिल

सीमा सुरक्षा बल में दो एम आई -17 वी 5 हेलीकॉप्टर शामिल
नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल में दो एमआई-17 वी 5 हेलीकॉप्टर शामिल कर लिए गए है। गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने इसकी चाबी बल के महानिदेशक डीके पाठक को सौंपी।

रूस में बना ये हेलीकॉप्टर अत्याधुनिक होने को साथ-साथ भारतीय जरूरतों के मुताबिक तैयार किया गया है। फिलहाल ऐसे दो हेलीकॉप्टर शामिल कर लिए गए हैं और आठ शामिल होने हैं। बल के पास पहले से 13 हेलीकॉप्टर हैं, जिनमें एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव समेत चीता भी शामिल है।

इसके आने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब रात और खराब मौसम में बल के ऑपरेशन करने में कोई परेशानी नहीं होगी। वजह यह है कि इसके इंजन, कॉकपिट, क्षमता सब कुछ स्टेट ऑफ द आर्ट हैं, पर बल के सामने सबसे बड़ी दिक्कत हेलीकॉप्टर का बेहतर रख-रखाव और उसको उड़ाने वाले प्रशिक्षित पायलट का न होना है। इस हेलीकॉप्टर को अभी डेपुटेशन पर वायुसेना के पायलट की उड़ाएंगे।

इस बारे में पूछने पर बल के डीजी कहते है कि हमनें एक्शन प्लान तैयार कर लिया है और जल्द ही इस पर अमल करेंगे।  वैसे इस तरह के हेलीकॉप्टर पहले से ही भारतीय वायुसेना में हैं। न केवल उत्तराखंड में बल्कि कश्मीर में आई आपदा के दौरान इसने आगे बढ़कर हजारों लोगों की जान बचाई। सीमा सुरक्षा बल नक्सल अभियान से लेकर पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर तैनात है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमआई-17 वी 5 हेलीकॉप्टर, सीमा सुरक्षा बल, रूस का हेलीकॉप्टर, भारतीय सेना, MI-17V5 Helicopter, Indian Army, Russian Helicopter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com