विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

गुजरात में अवैध शराब का कारोबार करने वालों का पुलिस पर हमला, तीन कर्मी घायल

गुजरात में अवैध शराब का कारोबार करने वालों का पुलिस पर हमला, तीन कर्मी घायल
सांकेतिक तस्वीर
सूरत: सूरत जिले की बारदोली तहसील में उमरत गांव में छापेमारी के दौरान शराब का अवैध धंधा करने वालों के कथित हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचना मिलने पर कि अरविंद राठौड़ नामक एक व्यक्ति भारत में बनी विदेशी शराब की खेप लेकर जा रहा है, बारदोली पुलिस थाने की एक टीम ने रविवार देर रात उमरत में मंदिर फालिया इलाके में दबिश डाली.

राठौड़ के पास से 2,200 रुपये मूल्य की शराब की 44 बोतलें पुलिस द्वारा बरामद किए जाने के बाद करीब 40-45 लोगों के एक समूह ने लाठियों और लोहे की छड़ों से पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. आरोपी जब्त की गई शराब की बोतलें लेकर भाग गए.

राठौड़ और अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 333, 395 और बंबई निषेध (गुजरात संशोधन) कानून की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूरत, बारदोली, शराब, शराब का अवैध धंधा, पुलिसकर्मी, Men, Illicit Liquor, Police, Bardoli, Surat, Gujarat, Gujarat News, गुजरात, गुजरात न्‍यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com