अमित शाह और महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की बीजेपी सरकार को चेतावनी दी है कि वे पीडीपी को तोड़ने की कोशिश न करें. वहीं अब सरकार ने सरकारी धरोहरों पर फोटोग्राफी लेने की अनुमति दे दी है. तमिलनाडु के कॉलेज में डिजास्टर ड्रिल के दौरान कैमरे के सामने एक छात्रा की मौत हो गई. वहीं, आज 13 जुलाई को सुबह 7 बजे सूर्यग्रहण शुरू हुआ. उधर , हरियाणा में बलात्कार या छेड़खानी का आरोप लगते ही सारी सरकारी सुविधाएं रोक दी जाएंगी.
1. महबूबा मुफ्ती ने इशारों में दी BJP को धमकी, कहा- PDP को तोड़ने की कोशिश न करें वरना पैदा होंगे कई और सलाउद्दीन
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने इशारों-इशारों में अपनी पूर्व सहयोगी बीजेपी को धमकी दी है. पीडीपी में बग़ावत के बीच महबूबा ने कहा कि पीडीपी को तोड़ने की कोशिश न करें वरना कई और सलाउद्दीन पैदा होंगे. आपको बता दें कि सलाउद्दीन आतंकी संगठन हिज़्बुल मुजाहिद्दीन का प्रमुख है. महबूबा ने कहा कि अगर दिल्ली ने 1987 की तरह जम्मू कश्मीर की हुकूमत के वोट पर डाका डालने की कोशिश की तो एक सलाउद्दीन, एक यासीन मलिक ने जन्म लिया. अगर आज दिल्ली से इस तरह की कोशिश हुई तो इसके ख़तरनाक नतीजे होंगे.
2. ऐतिहासिक धरोहर स्थलों पर 'फोटोग्राफी निषेध' से मिली छुट्टी, पीएम मोदी की वजह से अब ऐसे आप खूब ले सकेंगे फोटो
3. तमिलनाडु के एक कॉलेज में डिजास्टर ड्रिल के दौरान कैमरे के सामने छात्रा की 'धक्के से मौत'
4. Surya Grahan 2018: सूर्यग्रहण के बाद जरूर करें ये 6 काम
5. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, रेप का आरोप लगने पर छीन ली जाएंगी सारी सरकारी सुविधाएं, सजा हुई तो...
1. महबूबा मुफ्ती ने इशारों में दी BJP को धमकी, कहा- PDP को तोड़ने की कोशिश न करें वरना पैदा होंगे कई और सलाउद्दीन
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने इशारों-इशारों में अपनी पूर्व सहयोगी बीजेपी को धमकी दी है. पीडीपी में बग़ावत के बीच महबूबा ने कहा कि पीडीपी को तोड़ने की कोशिश न करें वरना कई और सलाउद्दीन पैदा होंगे. आपको बता दें कि सलाउद्दीन आतंकी संगठन हिज़्बुल मुजाहिद्दीन का प्रमुख है. महबूबा ने कहा कि अगर दिल्ली ने 1987 की तरह जम्मू कश्मीर की हुकूमत के वोट पर डाका डालने की कोशिश की तो एक सलाउद्दीन, एक यासीन मलिक ने जन्म लिया. अगर आज दिल्ली से इस तरह की कोशिश हुई तो इसके ख़तरनाक नतीजे होंगे.
2. ऐतिहासिक धरोहर स्थलों पर 'फोटोग्राफी निषेध' से मिली छुट्टी, पीएम मोदी की वजह से अब ऐसे आप खूब ले सकेंगे फोटो
3. तमिलनाडु के एक कॉलेज में डिजास्टर ड्रिल के दौरान कैमरे के सामने छात्रा की 'धक्के से मौत'
4. Surya Grahan 2018: सूर्यग्रहण के बाद जरूर करें ये 6 काम
Surya Grahan 2018: 13 जुलाई को सुबह 7 बजे शुरू हुआ सूर्यग्रहण (Solar Eclipse). यह साल का दूसरा सूर्यग्रहण था जो लगभग 2 घंटे 44 मिनट तक रहा. यह ग्रहण सुबह 7 बजे से शुरू होकर 9 बजकर 44 मिनट तक रहा. वहीं, ग्रहणकाल का सूतक लगभग 12 घंटे पहले लगा. ग्रहण के दौरान लोग ग्रहण के दुषप्रभाव से बचने के लिए कई तरीकों को आज़माते हैं. जैसे सूर्य ग्रहण लगने से पहले दूध-दही जैसी चीजों में तुलसी के पत्ते डाल देना, ग्रहण से पहले ही सारा खाना खाकर खत्म करना, सोना नहीं, सब्जियों या फलों को ना काटना और घर में बंद रहना.
5. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, रेप का आरोप लगने पर छीन ली जाएंगी सारी सरकारी सुविधाएं, सजा हुई तो...
VIDEO: महबूबा की केंद्र को चेतावनी- पीडीपी को तोड़ने की कोशिश न करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं