विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स में पहाड़ी से गिरी बस, 10 की मौत

मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स में पहाड़ी से गिरी बस, 10 की मौत
शिलाॉन्ग: असम के हैलाकांडी जिले की ओर आ रही एक बस सोमवार देर रात मेघालय में एक पहाड़ी से नीचे गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक जी.एच.पी. राजू ने बताया कि हादसे में घायल हुए 21 लोगों में से चार महिलाएं हैं।

सड़क हादसा मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से करीब 150 किलोमीटर दूर पूर्व में ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले के तोंगसेन में हुआ। निजी स्वामित्व वाली यह बस असम के गुवाहाटी से हैलाकांडी जा रही थी। यह सोमवार रात 100 मीटर नीचे एक खड्ड में जा गिरी।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, 'हमने 10 शव बरामद कर निकाल लिए हैं। इलाके में पीड़ितों की तलाश की जा रही है। हमें आशंका है कि कुछ लोग बस के अंदर फंसे हुए हैं।' उन्होंने कहा कि घायलों को असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज और बाकियों को जिले के पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com