विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2011

2-जी पर नोट, मेरी राय नहीं थी : प्रणब

New Delhi: प्रणब-चिदंबरम में जारी तकरार की समाप्ति की घोषणा हो चुकी है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा,  नोट मेरी राय नहीं था। प्रणब ने कहा कि नोट अधिकारियों द्वारा तैयार नोट था। इसी के बाद मौके पर मौजूद गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि यह पूरा मामला अब समाप्त हो चुका है। इस मौके पर कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे। इससे पहले 2-जी घोटाले में केंद्रीय मंत्रियों के बीच दिखाई दे रहे टकराव की स्थिति से निपटने की कवायद के दौरान बृहस्पतिवार को गृहमंत्री पी चिदम्बरम तथा वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने सात, रेसकोर्स रोड पर प्रधानमंत्री के आवास में उनके साथ बैठक की, जिसके बाद कुछ ही देर में प्रणब प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित किया।  पीएम आवास यह बैठक राजीव गांधी फाउंडेशन के निमित्त आयोजित की गई थी। इससे पहले दिन में वित्तमंत्री ने कांग्रेस तथा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सोनिया ने प्रणब से कहा कि इस मुद्दे का हल जल्दी से जल्दी निकालें। क्योंकि तेलंगाना और गोवा माइनिंग जैसे मुद्दों पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। पहले कहा जा रहा था कि प्रणब और चिदंबरम की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जा सकती है लेकिन प्रणब साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का विरोध कर रहे हैं। प्रणब 1 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के लिए पश्चिम बंगाल लौट रहे हैं, इसलिए इस मुद्दे का हल निकालने के लिए उनके पास सिर्फ एक दिन का वक्त है। उल्लेखनीय है कि इस घोटाले को लेकर वित्त मंत्रालय के एक पुराने नोट पर कैबिनेट के दो वरिष्ठ मंत्रियों के बीच टकराव को टालने की कोशिशों के तहत बृहस्पतिवार को फोकस 10, जनपथ पर बना रहा, जहां एक-एक करके कांग्रेस के कई बड़े नेता सोनिया गांधी के दरबार में पहुंचे2−जी घोटाले पर वित्त मंत्रालय के नोट को लेकर कैबिनेट के दो मंत्रियों के बीच टकराव को टालने की कोशिशें जारी हैं। इस समय सारा फोकस 10 जनपथ पर है जहां एक-एक करके कांग्रेस के बड़े नेता सोनिया गांधी के दरबार में पहुंचे। वहीं, दूसरी ओर नारायण सामी के साथ बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा था कि सब ठीक है। गौरतलब है कि बुधवार देर शाम नारायण सामी ने वित्तमंत्री के साथ काफी देर तक बातचीत की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, 2-जी, टकराव, बैठक