विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2016

पुलिस के दावों से अलग कन्हैया कुमार की मेडिकल रिपोर्ट में घायल होने की पुष्टि

पुलिस के दावों से अलग कन्हैया कुमार की मेडिकल रिपोर्ट में घायल होने की पुष्टि
पेशी के दौरान कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि पटियाला हाउस अदालत परिसर में उस पर हुए हमले के दौरान उसे बाहरी चोटें आईं। मेडिकल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि पुलिस के दावों के विपरीत है।

पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया कि कन्हैया कुमार घायल हुआ था। बाएं पैर के अंगूठे में चोट के अलावा उसके बाएं पैर और नाक पर चोट के कई निशान थे।

छात्र नेता को पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया गया था। वहां वकीलों की पोशाक पहनकर आए लोगों के एक समूह ने उस पर और अन्य लोगों पर हमला किया। इस दौरान वहां मौजूद पत्रकारों को भी पीटा गया था।

इस घटना के बाद, दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा था कि कन्हैया कुमार को ‘‘पूरी तरह सुरक्षित’’ रखा गया था और उसे ‘‘पीटा नहीं गया’’। हालांकि उन्होंने कन्हैया पर किए गए पथराव की खबरों की जांच शुरू कर दी है।

बाद में, रात के समय पुलिस ने अदालत परिसर में हुई हिंसा के संदर्भ में दो मामले दर्ज किए थे। इनमें से एक मामला छात्र नेता पर हमला किए जाने से जुड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू मामला, कन्हैया कुमार, मेडिकल रिपोर्ट, JNU Row, Kanhaiya Kumar, Medical Reports
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com