लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को चेतावनी दी है कि उनकी पार्टी ने फिर यदि आंदोलन के नाम पर प्रदेश में अराजक स्थिति पैदा करने की कोशिश की तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। मायावती ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैं मुलायम सिंह यादव को चेतावनी देना चाहती हूं कि आंदोलन के नाम पर यदि फिर से अराजकता फैलाने की उनकी ओर से कोई कोशिश होगी तो सरकार ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटेगी।" उन्होंने कहा, "तीन दिन तक हल्ला बोल के नाम पर सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्ववर्ती मुलायम सरकार के जंगल राज को कायम करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया।" गौरतलब है कि सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार के खिलाफ सपा ने प्रदेशभर में गत सात मार्च से तीन दिवसीय 'बसपा हटाओ, प्रदेश बचाओ' अभियान चलाया था। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं की कई स्थानों पर पुलिस से हिंसक झड़पें भी हुई और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी भी बरसाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुलायम सिंह यादव, जंगल राज, मायावती