विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

मायावती ने कोटा बिल के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग की

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बहुजन समाज पार्टी ने मांग की कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में अनुसूचित जाति-जनजाति को आरक्षण मुहैया कराने वाले विधेयक को पारित कराने के लिए इस महीने संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।
नई दिल्ली: यूपीए सरकार को दलित विरोधी बताते हुए बहुजन समाज पार्टी ने मांग की कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में अनुसूचित जाति-जनजाति को आरक्षण मुहैया कराने वाले विधेयक को पारित कराने के लिए इस महीने संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, हमने केंद्र से विधेयक को पारित कराने के लिए इस महीने संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने को कहा है, लेकिन उससे पहले सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सदन सुचारू रूप से चले।

उन्होंने कहा, कोयला आवंटन मसले का कोई मध्य मार्ग निकाला जाए, ताकि सदन में शांतिपूर्ण माहौल हो और हम बिल पारित करा सकें। हमने इस बारे में केंद्र से बातचीत की है, लेकिन उन्होंने हमारी अपील स्वीकार नहीं की। बीएसपी ने गुरुवार को विधेयक पारित कराने के लिए मॉनसून सत्र को 10-12 दिन के लिए बढ़ाए जाने की मांग की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रमोशन में आरक्षण, कोटा बिल, मॉनसून सत्र, संसद सत्र, मायावती, बसपा, Reservation In Promotion, Quota Bill, Monsoon Session, Mayawati, BSP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com