विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2015

एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने व्‍हीलचेयर से उठ खड़े हुए थे 96-वर्षीय मार्शल अर्जन सिंह

भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी. व्हील चेयर पर बैठे अर्जन सिंह (96) ने पालम हवाईअड्डे पर पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित की.

एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने व्‍हीलचेयर से उठ खड़े हुए थे 96-वर्षीय मार्शल अर्जन सिंह
पूर्व राष्‍ट्रपति कलाम को श्रद्धांजलि देते 96-वर्षीय मार्शल ऑफ द इंडियन एयरफोर्स अर्जनसिंह
नई दिल्‍ली: भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी. व्हील चेयर पर बैठे अर्जन सिंह (96) ने पालम हवाईअड्डे पर पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित की.

कलाम का पार्थिव शरीर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विमान सी-130 सुपर हरक्यूलिस से शिलांग से पालम हवाईअड्डे पर लाया गया था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर तथा तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने कलाम को श्रद्धांजलि दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com