विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

तेलंगाना : आवासीय कॉलेजों का अजीबोगरीब नियम, विवाहित महिलाओं के दाखिले पर मनाही, जानें क्यों

तेलंगाना : आवासीय कॉलेजों का अजीबोगरीब नियम, विवाहित महिलाओं के दाखिले पर मनाही, जानें क्यों
तेलंगाना में आवासीय कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रोस्पेक्टस जारी किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तेलंगाना के सरकारी आवासीय कॉलेजों में विवाहित महिलाओं को प्रवेश नहीं
अधिकारियों का कहना है कि विवाहत महिलाएं, अन्य छात्राओं क ध्यान भटकाती हैं
वजह बताई गई कि विवाहिताओं के पति मिलने आते हैं जिससे सबका ध्यान भटकता है
हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने राज्य के सामाजिक कल्याण आवासीय महिला ड्रिगी कॉलेजों में कुछ विषयों के दाखिले सिर्फ अविवाहित महिलाओं के लिए ही खोले हैं. Telangana Social Welfare Residential Women's Degree Colleges (TSWRWDC) द्वारा 2017 के एंट्रेन्स टेस्ट के लिए जारी किए गए प्रोस्पेक्टस में साफ तौर पर लिखा गया है कि इस परीक्षा के लिए सिर्फ अविवाहित महिलाएं ही आवेदन भरें.

इस संबंध में बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा करके बाल विवाह पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. वहीं एक और अधिकारी ने कारण बताते हुए कहा कि कई बार इस तरह के आवासीय कॉलेजों में विवाहित महिलाएं ध्यान भटका देती हैं. बताया गया कि ऐसा करने की वजह यह है कि विवाहित महिलाओं से हफ्ते - पंद्रह दिन में मिलने उनके पति आते हैं और इससे अविवाहित लड़कियों का ध्यान भटक सकता है.
 
telangana prospectus

प्रोस्पेक्टस में तमाम जानकारियों के साथ साथ यह साफ तौर पर लिखा गया है कि शादीशुदा महिलाओं को फर्स्ट ईयर डिग्री कोर्स के लिए मौका नहीं दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि राज्य में ऐसे करीब 23 आवासीय महिला डिग्री कॉलेज हैं जहां हर साल 280 छात्रों को भर्ती किया जाता है और उन्हें हर तरह की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है. यही नहीं, इनमें से 75 प्रतिशत सीटों को अनुसूचित जाति और 25 प्रतिशत को अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य श्रेणी के लिए रखी जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, Telangana, सामाजिक कल्याण आवासीय महिला ड्रिगी कॉलेजों, Social Welfare Residential Women Degree College, अविवाहित महिला, Unmarried Women, Married Women, विवाहित महिलाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com