नई दिल्ली:
वेकेशन बेंच में पति पत्नी के बीच विवाद के केसों की संख्या को देखते हुए आखिरकार सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा कि इस दौरान वो वैवाहिक मामलों की सुनवाई नहीं करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शादी साथ रहने के लिए की थी, कोर्ट में केस लड़ने के लिए नहीं। दरअसल वेकेशन बेंच के सामने पति पत्नी के बीच तलाक और विवाद के मामले दाखिल किए जा रहे हैं।
वेकेशन में नहीं होगी एेसे मामलों की सुनवाई
बुधवार को भीमएक मामला हुआ जब एक वकील ने पति की ओर से पत्नी के केस का हवाला दिया और कहा कि उसे तीन हफ्तों सरेंडर करना है लिहाजा सुप्रीम कोर्ट में मामले की जल्द सुनवाई हो तो वेकेशन बेंच ने पूछा कि आप पत्नी को क्यों परेशान करते हैं ? इस पर वकील ने कहा कि यही को कोर्ट को तय करना है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पति और पत्नी के मामले में कोई अर्जेंसी नहीं है और वेकेशन में वो एेसे मामलों की सुनवाई नहीं करेगी। कोर्ट ने सुझाव भी दिया कि कोर्ट कचहरी आने की बजाए वो अपनी पत्नी से बात करें और कुछ दिन दोनो साथ रहकर विवाद को सुलझाएं। इससे पहले लगातार एेसे मामलों की याचिका देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि शादी साथ रहने के लिए की थी, कोर्ट में केस लड़ने के लिए नहीं। कोर्ट ने साफ किया कि वेकेशन बेंच में सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई होगी और इस दौरान वैवाहिक मामलों की सुनवाई कोर्ट नहीं करेगा।
वेकेशन में नहीं होगी एेसे मामलों की सुनवाई
बुधवार को भीमएक मामला हुआ जब एक वकील ने पति की ओर से पत्नी के केस का हवाला दिया और कहा कि उसे तीन हफ्तों सरेंडर करना है लिहाजा सुप्रीम कोर्ट में मामले की जल्द सुनवाई हो तो वेकेशन बेंच ने पूछा कि आप पत्नी को क्यों परेशान करते हैं ? इस पर वकील ने कहा कि यही को कोर्ट को तय करना है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पति और पत्नी के मामले में कोई अर्जेंसी नहीं है और वेकेशन में वो एेसे मामलों की सुनवाई नहीं करेगी। कोर्ट ने सुझाव भी दिया कि कोर्ट कचहरी आने की बजाए वो अपनी पत्नी से बात करें और कुछ दिन दोनो साथ रहकर विवाद को सुलझाएं। इससे पहले लगातार एेसे मामलों की याचिका देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि शादी साथ रहने के लिए की थी, कोर्ट में केस लड़ने के लिए नहीं। कोर्ट ने साफ किया कि वेकेशन बेंच में सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई होगी और इस दौरान वैवाहिक मामलों की सुनवाई कोर्ट नहीं करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुप्रीम कोर्ट, वैवाहिक मामलों की सुनवाई, पति पत्नी विवाद, वेकेशन बेंच, Hearing Of Maritial Cases, Husband Wife Dispute, Vecation Bench