विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2022

लड़की ने होने वाले पति को 'सरप्राइज डेट' के बहाने बुलाकर गला रेता, अगले महीने होनी थी शादी : पुलिस

गर्दन में गहरे घाव के कारण युवक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.  

लड़की ने होने वाले पति को 'सरप्राइज डेट' के बहाने बुलाकर गला रेता, अगले महीने होनी थी शादी : पुलिस
गर्दन में गहरे घाव के कारण युवक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है

माता-पिता की ओर से चुने गए युवक से एक युवती शादी करने के लिए इच्‍छुक नहीं थी. ऐसे में उसने अपने 'भावी पति' के साथ ऐसा कुछ किया जो हर किसी को चौंका देगा. आंध्र प्रदेश पुलिस के मुताबिक, युवती ने 'सरप्राइज मीटिंग' के बहाने इस युवक को मिलने के लिए बुलाया और कथित तौर पर उसकी गर्दन पर वार किए. गर्दन में गहरे घाव के कारण युवक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.  पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, घटना विशाखापट्टनम के चूडावरम की है. राम नायडू, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च  (CSIR) में वैज्ञानिक है. उसकी शादी अगले माह पुष्‍पा के साथ होनी थी.

22 वर्ष की पुष्‍पा स्‍कूल 'ड्रापआउट' है. उसने राम नायडू से पहले मिलने के पहले तीन चाकू खरीदे. पु्ष्‍पा के बुलाने पर राम जब मिलने लिए पहुचा तो युवती ने उसकी गर्दन पर वार किए. वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी एस गौतमी ने बताया, 'युवती का पूर्व का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.'पुष्‍पा ने अपने भावी पति को मिलने के लिए 'सरप्राइज मीटिंग' के बहाने एक पहाड़ी पर मंदिर के पास बुलाया. बाद में उसने चाकू से राम के गर्दन पर वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

विजुअल्‍स में दिखा कि राम नायडू को जब अस्‍पताल पहुंचाया गया तो उसकी सफेद शर्ट खून से तरबतर थी. महिला ने पुलिस को बताया कि वह माता-पिता की ओर से चुने गए युवक राम नायडू से विवाह नहीं करना चाहती थी. उसने इस विवाह को लेकर विरोध भी जताया था लेकिन माता-पिता ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया.  

- ये भी पढ़ें -

* VIDEO: "लाउडस्पीकर पर सख्त महाराष्ट्र सरकार, धार्मिक स्थलों पर स्पीकर लगाने से पहले लेनी होगी अनुमति : सूत्र
* 'लखीमपुर खीरी केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत रद्द
* "“जब आप गुंडों को सम्मानित करते हैं तो....”: दिल्ली हिंसा मामले में AAP ने बीजेपी को घेरा

लखीमपुर केस में SC का फैसला, जमानत रद्द, आशीष मिश्रा को एक हफ्ते में करना होगा सरेंडर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com