'देश की हर महिला से मांगें माफी', कांग्रेस विधायक के रेप वाले बयान पर महिला आयोग का बयान

दिल्ली की राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने बलात्कार को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार (Ramesh Kumar) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें देश की हर महिला से माफी मांगनी चाहिए.

'देश की हर महिला से मांगें माफी', कांग्रेस विधायक के रेप वाले बयान पर महिला आयोग का बयान

योगिता भयाना ने कहा ‘‘बेशर्म’’ विधायक की टिप्पणी निर्भया कांड के नौ वर्ष पूरे होने के दिन आई है.

नई दिल्ली:

महिला आयोग प्रमुख रेखा शर्मा (Rekha Sharma) समेत कई अन्य महिला कार्यकर्ता ने कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार की कड़ी निंदा की. दिल्ली की राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने बलात्कार को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार (Ramesh Kumar) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें देश की हर महिला से माफी मांगनी चाहिए. रमेश कुमार ने कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को कहा था कि जब बलात्कार लाजमी है तो (महिला को) इसका आनंद लेना चाहिए. हालांकि, इस पर विवाद खड़ा होने के बाद उन्होंने माफी मांग ली है.

शिक्षा ने लड़कियों के सशक्‍तीकरण को पंख दिए हैं : NCW प्रमुख रेखा शर्मा

रेखा शर्मा ने कहा, ‘‘मैं इस बयान की कड़ी निंदा करती हूं. इन जन प्रतिनिधियों को विधानसभा में महिलाओं के मुद्दे भी उठाने के लिए निर्वाचित किया गया है. उन्हें (विधयक को) अपने आपत्तिजनक बयान के लिए देश की हर महिला से माफी मांगनी चाहिए. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए.''इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह बेहद दुखद तथा दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में अब भी ऐसे जन प्रतिनिधि हैं, जो महिला-विरोधी हैं और महिलाओं के प्रति घिनौनी सोच रखते हैं. यह बेहद घिनौना है. अगर वे विधानसभा में बैठकर इस तरह की बातें कर रहे हैं, तो अपने जीवन में मौजूद महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे?''

‘पीपल अगेंस्ट रेप इन इंडिया' (परी) का नेतृत्व करने वाली कार्यकर्ता योगिता भयाना ने कहा कि ‘‘बेशर्म'' विधायक की यह टिप्पणी दिल्ली सामूहिक बलात्कार के नौ वर्ष पूरे होने के दिन आई है. भयाना ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘कर्नाटक विधानसभा की यह वीडियो कल (गुरुवार) की है, जब देश में निर्भया कांड के नौ वर्ष पूरे हुए. हमारी महिलाओं की रक्षा करने के लिए हम इन्हें (विधायकों को) वोट देते हैं और ये बेशर्म (विधायक) बलात्कार को मजा बता रहे हैं.''

'लव जिहाद' मामले में घिरीं महिला आयोग की अध्यक्ष, बोलीं- मेरे अकाउंट में संदिग्ध गतिविधि दिखी है

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के पास गुरुवार को वक्त की कमी थी और उन्हें शाम छह बजे तक चर्चा को पूरा कराना था जबकि विधायक समय बढ़ाने का आग्रह कर रहे थे. कागेरी ने हंसते हुए कहा, ‘‘मैं उस स्थिति में हूं जहां मुझे मजा लेना है और हां, हां करना है. ठीक है. मुझे तो यही महसूस होता है. मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चलानी चाहिए. मुझे सबसे कहना चाहिए कि आप अपनी बात जारी रखें.''

उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत केवल इतनी है कि सदन का कामकाज नहीं हो रहा है. पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘‘देखिए, एक कहावत है- जब बलात्कार होना अपरिहार्य है तो इसका आंनद लीजिए. आप एकदम इसी हालत में हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

NCW ने व्हाट्सऐप हेल्पलाइन के जरिए संक्रमित गर्भवती महिलाओं की मदद की