दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''जनता से अपील करता हूं कि वोट डालें. हमारा 21 साल का वनवास जनता ख़त्म करने जा रही है.'' दिल्ली के मुख्यमंत्री व नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ''हनुमानजी की भक्ति वो वोट के लिए कर रहे हैं. हम तो रोज़ मंदिर जाते हैं.''
शादी से पहले वोट डालने पहुंचा दूल्हा, साथ में आए बाराती, देखिए वीडियो
मनोज तिवारी ने एनडीटीवी से कहा, ''अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं वो शाहीनबाग क्यों नहीं गए लोगों को उठाने. हम तो विकास की भी बात कर रहे हैं. पाकिस्तान की बात तो वो लोग करते हैं. बयानों की जांच तो चुनाव आयोग कर रही है.'' बता दें कि चुनाव के ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी सुनीता भी थीं.
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि CP के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. देश और दिल्ली की तरक़्क़ी के लिए प्रार्थना की. भगवान जी ने कहा - 'अच्छा काम कर रहे हो, इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो. फल मुझ पर छोड़ दो. सब अच्छा होगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं