संयुक्त राष्ट्र:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2जी मुद्दे पर गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफे की विपक्ष की मांग खारिज कर दी और स्पष्ट कर दिया कि वह अपने कैबिनेट के सभी सहकर्मियों का बचाव करेंगे। न्यूयार्क में रविवार को वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के साथ बैठक करने से पहले सिंह ने यह भी कहा कि विपक्ष की मांग में कुछ भी असमान्य नहीं है और जोर देकर कहा कि इस बारे में उनके चिंतित होने का कोई सवाल नहीं है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष का काम सत्तारूढ़ दल का विरोध करना है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए वित्त मंत्रालय के 2जी नोट के मद्देनजर चिदंबरम के इस्तीफे की जबर्दस्त मांग पर सिंह से टिप्पणी करने को कहा गया था। इस नोट ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है। इसमें कहा गया है कि 2जी घोटाला रोका जा सकता था बशर्ते कि उस वक्त चिदंबरम के नेतृत्व वाले वित्त मंत्रालय ने स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए 2001 की कीमत की बजाय नीलामी का मार्ग चुना होता। यह पूछे जाने पर क्या वह विपक्ष की मांग को लेकर परेशान हैं, सिंह ने इसका नकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने कहा, मुझे क्यों परेशान होना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या वह चिदंबरम की तरह मुखर्जी का समर्थन करेंगे, सिंह ने कहा, बेशक यह सभी मेरे मंत्री हैं। मुझे लगता है कि मंत्रियों को मेरा पूरा विश्वास प्राप्त है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनमोहन