विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2011

मनीष तिवारी ने खत लिखकर अन्ना से मांगी माफी

New Delhi: कांग्रेस प्रवक्ता और सांसद मनीष तिवारी ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को चिट्टी लिखकर माफी मांग ली है। खत लिखकर मनीष ने कहा कि उन्हें अपनी कही बातों पर खेद है, जिसमें उन्होंने अन्ना को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया था। मनीष तिवारी ने चिट्टी में लिखा है कि 25 अगस्त को अन्ना से अनशन तोड़ने की अपील करते समय उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया था और वह अब फिर अपने बयान पर खेद जता रहे हैं। मनीष तिवारी के बयान के बाद अन्ना हजारे ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा था। इधर, अन्ना के वकील ने बताया कि तिवारी के माफी मांगने के बाद अब ये मामला खत्म हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, मनीष तिवारी, माफी