लोकसभा में अनुच्छेद 370 (Article 370) पर बहस के दौरान कामुक उपन्यास '50 शेड्स ऑफ़ ग्रे' (Fifty Shades of Grey) का जिक्र किया गया. दरअसल, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के मुद्दे पर अपनी पार्टी के रुख को स्पष्ट करने के दौरान इस उपन्यास का नाम लिया. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए राज्य सभा में भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिल पेश किया था. राज्य सभा से यह बिल पारित हो गया था जिसे आज लोक सभा में पेश किया गया है. बिल पेश करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा की शुरुआत की. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी अपनी पार्टी का पक्ष रख रहे थे.
यह भी पढ़ें: J&K पुनर्गठन बिल को कांग्रेस ने संवैधानिक त्रासदी बताया
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में पूछा, ''मैं मनीष जी से कहना चाहता हूं कि उन्होंने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 को खत्म करने के पक्ष में है या नहीं. कृपया स्पष्ट करें.'' अमित शाह के इस बात के जवाब में मनीष तिवारी ने कहा, ''अंग्रेजी की एक किताब है... हर चीज काली या सफेद नहीं होती... देअर आर 50 शेड्स ऑफ ग्रे इन बिटविन.''
Manish Tiwari, Congress says "Not every issue is black and white, there is a book that says 50 shades of grey." Hehe! He says this in reply to Home Minister over Article 370 revocation. (google 50 shades of grey pleej)
— Smita Prakash (@smitaprakash) August 6, 2019
इससे पहले कांग्रेस के सांसद अधीर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर मामले का यूएन में होने का जिक्र किया. इस पर अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और जब जम्मू-कश्मीर की बात होती है तो उसमें पीओके और अक्साई चीन भी शामिल है.
अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने को लेकर अभी तक कांग्रेस की तरफ से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. कांग्रेस प्रक्रिया की बात करके इस बिल का मुद्दा बना रही है जबकि बीजेपी ने बिल पेशकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है.
VIDEO: 'मोदी सरकार ने गलत तरीके से धारा 370 हटाई'
गौरतलब है कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने संबंधी अनुच्छेद 370 समाप्त करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने का फैसला किया है. इससे संबंधित दो संकल्पों एवं एक विधेयक को सोमवार को राज्यसभा की मंजूरी मिल गई. VIDEO: धारा 370 पर बहस के दौरान मनीष तिवारी ने कहा, 'हर चीज काली या सफेद नहीं होती'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं